JCI Raipur Vama Capital ने बांटी मुस्कानें
“Jatan Divyang School” में उपयोगी सामग्री का वितरण

चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़
📍 रायपुर सेhttp://Chaupal new in
**“सेवा में समर्पण की मिसाल”
JCI Raipur Vama Capital द्वारा ‘Jatan Divyang School’ में विशेष बच्चों को उपयोगी सामग्री वितरित कर मानवता का संदेश**
कलर पेंसिल, फल, छाता, टिफिन और वॉटर बॉटल देकर दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान
रायपुर, 21 जुलाई 2025 —http://Chaupalnews.in
सेवा और संवेदनशीलता की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए JCI Raipur Vama Capital की टीम ने रायपुर स्थित “Jatan Divyang School” में विशेष बच्चों के बीच पहुँचकर उन्हें उपयोगी सामग्री वितरित की। इस सेवा कार्य में बच्चों को कलर पेंसिल, पौष्टिक फल, छाते, टिफिन बॉक्स और वॉटर बॉटल प्रदान किए गए।

इस मानवीय पहल में संस्था की प्रमुख सदस्य आस्था बाफना, दिव्या जैन, गुंजन गोलेचा, श्वेता जैन, रूपा सिंह और प्रीति अग्रवाल ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ घुलमिलकर समय बिताया और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का सार्थक प्रयास किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रीति उपाध्याय एवं संस्था से सीमा छाबड़ा ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों, विशेष बच्चों की आवश्यकताओं एवं भविष्य की योजनाओं से भी सभी को अवगत कराया।

यह सेवा कार्य न सिर्फ JCI Vama Capital की सामाजिक जिम्मेदारी का प्रमाण है, बल्कि समाज के प्रति उनकी संवेदनशील सोच और सकारात्मक पहल को भी दर्शाता है। ऐसे प्रयास समाज में एक प्रेरणास्रोत बनते हैं और दूसरों को भी सहयोग हेतु प्रेरित करते हैं।

✍️ रिपोर्ट – चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़