
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़
भारतीय कृषि को नई दिशा देने वाला आयोजन…!
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने किया 9वें राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन का पोस्टर विमोचन
देशभर के कृषि विशेषज्ञ, वैज्ञानिक व छात्र करेंगे सहभागिता
रायपुर, 21 जुलाई 2025:http://Chaupal new in
छत्तीसगढ़ शासन के माननीय कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम जी ने आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के एग्रीविजन प्रकल्प द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), पुसा नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 9वें राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया।
इस अवसर पर मंत्री जी ने सम्मेलन को भारतीय कृषि के सतत विकास हेतु एक अहम पहल बताया और कहा कि “यह मंच कृषि क्षेत्र से जुड़े वैज्ञानिकों, छात्रों और किसानों को एकजुट करने वाला अभिनव प्रयास है, जो नई तकनीकों व चुनौतियों पर संवाद स्थापित करेगा।” उन्होंने विश्वास जताया कि यह सम्मेलन कृषि के भविष्य को उन्नत दिशा देगा और नीतिगत सुझावों का आधार बनेगा।
सम्मेलन में देश भर के कृषि विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, छात्र और किसान भाग लेंगे। यह आयोजन न केवल तकनीकी नवाचारों को साझा करेगा बल्कि स्थायी और समावेशी कृषि नीति निर्माण की ओर भी प्रेरित करेगा।
मंत्री श्री नेताम ने छत्तीसगढ़ से भाग लेने वाले सभी छात्र प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और कृषि क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस गरिमामयी अवसर पर
- एग्रीविजन के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री भावेश वर्मा
- प्रदेश संयोजक श्री प्रमोद पटेल
- छात्रा प्रमुख सुश्री कुनिका खोडियार
सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
http://Chaupalnews.in✍️ रिपोर्ट: सुरेन्द्र यादव,
मुख्य संपादक – चौपाल न्यूज इन, रायपुर (छ.ग.)