ग्राम पंचायत बहानाकाड़ी में “दाई-बाबा दिवस स्वास्थ्य मेला” का भव्य आयोजन — बुजुर्गों ने करवाई निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, गांव वासियों ने जताया उत्साह

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़
📍 स्थान: मंदिर हसौद – ग्राम पंचायत बहानाकाड़ी
🗓 तारीख: 4 जून 2025http://Chaupalnews.in


ग्राम पंचायत बहानाकाड़ी में “दाई-बाबा दिवस स्वास्थ्य मेला” का भव्य आयोजन

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ मंदिर हसौद ग्राम पंचायत बहानाकाड़ी में आज “दाई-बाबा दिवस” के पावन अवसर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम के सरपंच अशोक बंजारे जी के करकमलों से हुआ। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा,

“बुजुर्ग हमारे समाज की जड़ें हैं, उनका स्वास्थ्य और सम्मान हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।”

इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य ग्रामीण बुजुर्गों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा।
कार्यक्रम में ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परामर्श भी दिया गया। ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

  • उपसरपंच अर्जुन यादव
  • स्वास्थ्य कर्मचारी सुश्री नीतू निषाद
  • नीलिमा सोनकर
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
  • ग्रामीण माताएं व नन्हे बच्चे

सरपंच श्री अशोक बंजारे जी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “गांव के विकास में ऐसे आयोजनों की अहम भूमिका होती है।”

कार्यक्रम में सभी ग्रामवासियों ने सामूहिक सहभागिता निभाई और इसे सफल बनाया। चौपाल न्यूज इन इस प्रकार के जनकल्याणकारी आयोजनों की सराहना करता है।


प्रधान संपादक:
✍️ सुरेन्द्र यादव
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़

http://Chaupalnews.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *