चौपाल संस्था का शानदार नौवां वर्ष
2 जनवरी 2025: नौवां स्थापना दिवस एवं WWW.Chaupalnews.in का भव्य शुभारंभ समारोह
नव वर्ष की शुरुआत बुजुर्गों के आशीर्वाद से और उनके प्रति सम्मान की भावना के साथ पचौपाल संस्था अपना नौवां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इस अवसर पर चौपाल न्यूज इन का शुभारंभ भी किया जाएगा, साथ ही निशुल्क चौपाल कम्प्यूटर सेंटर में प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरण किया जाएगा।
चौपाल संस्था ने पिछले नौ वर्षों में समाजिक दायित्वों का पालन करते हुए निरंतर जनहित कार्य किए हैं। संस्था ने हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता निभाई है, चाहे वह बुजुर्गों के लिए हो, महिलाओं के लिए, या युवाओं के लिए। इस प्रकार सभी वर्गों के लिए लाभकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
चौपाल संस्था का विशालकाय स्वरूप अब विभिन्न क्षेत्रों में विस्तृत हो चुका है, जैसे कि –
बुजुर्गो की चौपाल
नारी चौपाल
युवा चौपाल
चौपाल कम्प्यूटर सेंटर
चौपाल समर कैंप
चौपाल रास गरबा महोत्सव
चौपाल न्यूज
यूट्यूब चैनल
इन सभी क्षेत्रों में अपनी सक्रिय सहभागिता और नैतिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए संस्था ने समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित किया है।
2 जनवरी 2025 (गुरुवार) को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय है: “बुजुर्गों के प्रति बदलती युवा सोच”। इस कार्यक्रम में चौपाल न्यूज इन का शुभारंभ भी किया जाएगा।
सभी गणमान्य नागरिकों को इस भव्य अवसर पर आमंत्रित किया गया है।
दिनांक: 2 जनवरी 2025 (गुरुवार)
समय: शाम 4:00 बजे से
स्थान: वृन्दावन हाल, सिविल लाइन, रायपुर, छत्तीसगढ़
मीडिया प्रभारी: सुरेन्द्र यादव
सभी बुजुर्गों, महिलाओं, और युवाओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है।
