
चौपाल न्यूज़ इन | रायपुर, 16 अप्रैल 2025

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in
रायपुर में आज “युथ कार्निवल 2025” के पोस्टर विमोचन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गौरव प्रदान किया।
इस अवसर पर चौपाल परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उपस्थित गणमान्य सदस्य:
- श्री प्रशांत पांडेय (संस्थापक अध्यक्ष, बुजुर्गों की चौपाल)
- डॉ. आरती उपाध्याय (अध्यक्ष, नारी चौपाल)
- श्री आलोक शर्मा (अध्यक्ष, युवा चौपाल)
- डॉ. गार्गी पांडेय
- श्रीमती अर्चना शर्मा
- श्रीमती मधु सहकार
- दिव्यांशी शर्मा
- श्रीमती स्वेता पांडेय
- श्रीमती श्रुति जैन
- डॉ. वोमिका गजपा
- तेजस्विताशाह
- श्रीमती सोनम बाघ
- श्री चंद्र प्रकाश सोनी
इन सभी सदस्यों की स्नेहपूर्ण सहभागिता, समर्थन एवं ऊर्जा ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
प्रतियोगिताएं:
- डांस प्रतियोगिता
- टैलेंट हंट
- फैशन शो
आयु वर्ग:
- 4 से 9 वर्ष
- 10 से 16 वर्ष
- 17 से 22 वर्ष
पंजीयन हेतु संपर्क करें:
📞 78790 71274 | 92003 55333 | 90391 65362
विशेष अनुरोध:
जल्द पंजीयन करें! सीमित स्थान – व्यवस्था अनुसार पंजीयन कभी भी बंद किया जा सकता है।
आयोजक:
युवा चौपाल
(बुजुर्गों की चौपाल समाजसेवी युवा संस्था)
सादर,
चौपाल परिवार
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: chaupalnews.in
“हर हुनर को पहचान – युथ कार्निवल 2025″
चौपाल”न्यूज इन हर खबर पर नजर चौपाल न्यूज Chaupalnews.in