
चौपाल न्यूज़ इन | रायपुर, 16 अप्रैल 2025

http://Chaupalnews.in चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़
रायपुर में आयोजित एक समारोह में डॉ. वर्णिका शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक श्री किरण देव, श्री धरमलाल कौशिक, और रायपुर के सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित थे। सभी ने डॉ. शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।
डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों के अधिकारों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि आयोग बच्चों से जुड़ी समस्याओं पर संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई करेगा, साथ ही समाज में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर देगा।
इस अवसर पर चौपाल परिवार के संस्थापक अध्यक्ष श्री प्रशांत पांडेय, नारी चौपाल अध्यक्ष डॉ. आरती उपाध्याय, युवा चौपाल अध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, और वरिष्ठ सदस्य डॉ. गार्गी पांडेय, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती मधु सहकार, दिव्यांशी शर्मा, श्रीमती स्वेता पांडेय, श्रीमती श्रुति जैन, डॉ. वोमिका गजपाल, तेजस्विता शाह, सोनम बाघ, एवं श्री चंद्र प्रकाश सोनी की स्नेहपूर्ण सहभागिता, समर्थन एवं ऊर्जा ने इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
चौपाल परिवार की ओर से एक बार पुनः आप सभी को हृदयपूर्वक धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ।
“चौपाल परिवार की सदस्य डॉ. वर्णिका शर्मा बनीं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष: बच्चों के अधिकारों की रक्षा में नया अध्याय”Chaupalnews.in