चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new inराम जन्मोत्सव पर उरकुरा में भव्य झांकी प्रदर्शन, नगरवासियों ने किया भावपूर्ण स्वागतरायपुर, छत्तीसगढ़ | चौपाल न्यूज | 8 अप्रैल 2025राम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रायपुर के उरकुरा क्षेत्र में भव्य और भक्तिमय झांकी यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण जी और भक्त हनुमान जी की मनोहारी झांकियों का नगरभर में भव्य प्रदर्शन किया गया।प्रमुख आकर्षण:झांकी की शुरुआत महतारी चौक से हुई, जहाँ विधिवत पूजा-अर्चना कर नगर भ्रमण प्रारंभ किया गया।डीजे धूमल और आकर्षक लाइटिंग ने सम्पूर्ण माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने भजन, कीर्तन और जयकारों के साथ झांकी का स्वागत किया।श्रीराम की झांकी ने विशेष रूप से लोगों का ध्यान खींचा, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।नगरवासियों द्वारा जगह-जगह फूल वर्षा और आरती कर झांकी का स्वागत किया गया।इस अवसर पर उरकुरा की गलियां राममय हो गईं। श्रद्धालु, बच्चे, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए और पूरे आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।यह दृश्य अत्यंत भावपूर्ण और देखने लायक था, जिसने राम भक्तों के दिलों को भक्ति से सराबोर कर दिया चौपाल न्यूज रायपुर छत्तीसगढ़