
रायपुर चौपाल न्यूज इन Chaupalnews.inरायपुर महापौर मीनल चौबे ने MIC की घोषणा की, पार्षदों को विभागों का आवंटन
रायपुर, छत्तीसगढ़ – रायपुर महापौर मीनल चौबे ने आज अपनी नगर निगम टीम के 13 नव निर्वाचित पार्षदों को विभागों का आवंटन किया। यह फैसला शहर के विभिन्न विभागों में सुधार और कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया। महापौर ने पार्षदों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपते हुए नगर निगम के कार्यों में सटीकता और प्रभावशीलता लाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
यहां हैं उन विभागों का आवंटन:
- श्री दीपक जायसवाल – लोककर्म विभाग
- डॉ. अनामिका सिंह – सामान्य प्रशासन एवं विधि विधायी कार्य विभाग
- श्री मनोज वर्मा – नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग
- श्री अवतार भारती बागल – राजस्व विभाग
- श्री संतोष कुमार साहू – जलकार्य विभाग
- श्रीमती गायत्री सुनील चन्द्राकर – लोक, स्वास्थ्य, खाद्य एवं स्वच्छता विभाग
- श्रीमती सुमन अशोक पांडेय – विद्युत एवं अभियांत्रिकीय विभाग
- श्री महेन्द्र खोडियार – वित्त, लेखा एवं अंकेक्षण विभाग
- श्री खेम कुमार सेन – शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग
- श्रीमती सरिता आकाश दुबे – महिला एवं बाल विकास विभाग
- श्रीमती संजना हियाल – अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
- श्री अमर गिदवानी – संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग
- श्री नन्द किशोर साहू – खेलकुद एवं युवा कल्याण विभाग
- श्री भोला राम साहू – पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग

महापौर मीनल चौबे ने सभी नव निर्वाचित MIC पार्षदों को बधाई देते हुए, उन्हें अपने-अपने विभागों में शहर के विकास के लिए सक्रिय रूप से काम करने की अपील की।
प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव, चौपाल न्यूज रायपुर छत्तीसगढ़