महिला दिवस पर रायपुर में “बुर्जुगों की चौपाल सामाजिक युवा संस्था” द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ महिला दिवस पर रायपुर में “बुर्जुगों की चौपाल सामाजिक युवा संस्था” द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजनChaupalnews.in

रायपुर, 8 मार्च 2025: महिला दिवस के खास मौके पर रायपुर के जगन्नाथ मल्टी हॉस्पिटल में “बुर्जुगों की चौपाल सामाजिक युवा संस्था” द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में समाज की प्रमुख हस्तियों और स्थानीय नेताओं ने हिस्सा लिया और महिलाओं के योगदान को सराहा।

मुख्य वक्ता और विशिष्ट अतिथि:

समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती आभा बघेल, प्रमुख समाजसेवी और महिला अधिकारों की समर्थक, ने अपने विचार रखे। डॉक्टर आरती उपाध्याय जी नारी चौपाल प्रमुख कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री तेजस्विता शाह द्वारा किया गया।

विशेष अतिथि के रूप में डॉ. हरे कृष्णा प्रधान (डायरेक्टर, जगन्नाथ मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल) और श्री आकाश जी ने भी कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।

सम्मानित अतिथियों में प्रमुख नाम:

श्रीमती सावित्री जगत जी, समाजसेवी

श्रीमती सोनिया स्वर्णकार जी, मिस एशिया

श्रीमती ममता सोनू तिवारी जी, पार्षद और समाजसेवी

दुर्गा यादराम साहू जी, पार्षद और समाजसेवी

पत्रकार पुनम पांडेय जी, प्रमुख पत्रकार

श्री मनोज ठाकुर जी प्रमुख समाज सेवी

महिलाओं के योगदान को मान्यता:

इस समारोह का आयोजन मुख्यतः महिलाओं के सामाजिक योगदान और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया था। खासकर, जगन्नाथ हॉस्पिटल के महिला स्टाफ को सम्मानित किया गया, जो रात दिन सेवा कार्य में जुटी रहती हैं।

समारोह का संचालन और स्वागत:

कार्यक्रम का संचालन शिफा अली जी ने किया, और संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय जी ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर युवा चौपाल अध्यक्ष आलोक शर्मा जी,स्वेता पांडेय,मंजू साहू जी, कविता (बिन्नी )तिवारी जी, और मधु सरकार जी डाली सिन्हा प्रमुख चौपाल परिवार के सदस्य को उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम रायपुर में महिलाओं के प्रति सम्मान और उनके संघर्षों को मान्यता देने का प्रेरणास्त्रोत बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *