

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ Chaupalnews.inआरंग जनपद पंचायत में निर्विरोध अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव: श्रीमति टिकेश्वरी मुरली साहु जी और रिंकू चंद्राकार जी का चयन
आरंग जनपद पंचायत के चुनाव में निर्विरोध रूप से श्रीमति टिकेश्वरी मुरली साहु जी को अध्यक्ष और रिंकू चंद्राकार जी को उपाध्यक्ष चुना गया। इस निर्विरोध चुनाव ने क्षेत्र में सकारात्मक माहौल पैदा किया है।
श्रीमति टिकेश्वरी मुरली साहु जी की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। वहीं, रिंकू चंद्राकार जी का उपाध्यक्ष बनना क्षेत्र की राजनीति में नए बदलाव और विकास की उम्मीदों को जागृत करता है।
यह चुनाव परिणाम यह दर्शाते हैं कि क्षेत्रवासियों का इन दोनों नेताओं पर पूरा विश्वास है और उन्होंने बिना किसी प्रतिस्पर्धा के इन नेताओं का समर्थन किया। अब दोनों नेताओं के नेतृत्व में आरंग जनपद पंचायत के विकास की नई दिशा निर्धारित होगी। चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ चर्चा में समाधान चौपाल न्यूज