

रायपुर छत्तीसगढ़ चोपाल न्यूज़
रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका निगम बीरगांव अंतर्गत बजरंग एलायंस के पास स्थित सरोरा में 2568.55 लाख रुपये की राशि से गोंदवारा-सरोरा-उरला बायपास मार्ग निर्माण कार्य एवं 600.94 लाख रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में 118 सीसी सड़कों और नालियों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साव जी के हाथों किया गया। इस अवसर पर विधायक मोती लाल साहु, बिरगांव महापौर नन्दलाल देवांगन, नेता प्रतिपक्ष कोमल साहू, पूर्व महापौर अंबिका यदु, पार्षद ज्ञानेश्वरी मिर्ज़ा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस परियोजना के साथ ही क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।



भूमि पूजन कार्य क्रम के फाइल फ़ोटो