“बच्चों ने बनाई राखियाँ, भेजीं जाएंगी देश के वीर जवानों को”
“160 विद्यार्थियों को बॉटल व स्कूल को मिला ग्रीन बोर्ड का उपहार”

चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़http://Chaupal new in
📅 22 जुलाई 2025 | रायपुर
🖋 प्रधान संपादक : सुरेन्द्र यादव
रक्षाबंधन पर JCI Raipur VAMA Capital का भावनात्मक सेवा कार्य
बच्चों ने बनाई राखियाँ, भेजी जाएंगी भारतीय सैनिकों को
विद्यालय में बच्चों को उपहार स्वरूप बॉटल व क्लासरूम के लिए ग्रीन बोर्ड भेंट
JCI Raipur VAMA Capital द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, पुरेना में एक अनोखी और प्रेरणादायक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था ने राखी मेकिंग वर्कशॉप आयोजित की, जिसमें छात्रों को अपने हाथों से राखियाँ बनाना सिखाया गया। इन राखियों को सीमाओं की रक्षा कर रहे भारतीय सैनिकों को भेजा जाएगा, ताकि रक्षाबंधन का यह पावन पर्व उन तक भी पहुँचे।

कार्यक्रम में संस्था द्वारा 160 बच्चों को पानी की बॉटल उपहार में दी गई, जिससे स्वच्छ जल पीने की आदत को प्रोत्साहित किया जा सके। साथ ही बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु स्कूल की एक कक्षा को ग्रीन बोर्ड भेंट किया गया।

इस आयोजन का संचालन संस्था की सक्रिय सदस्य बीना सोमानी जी ने किया। इस अवसर पर संस्था की प्रमुख सदस्याएं मंजरी जैन, लीना वधेर, प्रेसिडेंट आस्था बाफना, सेक्रेटरी दिव्या जैन, बीना सोमानी, प्रीती अग्रवाल, रूपा सिंह, सुरभि गुरु, और निकिता जैन की उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया।

JCI Raipur VAMA Capital लगातार समाज सेवा और सृजनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहकर समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित कर रही है।