दुर्घटनाओं और अव्यवस्था से लोग त्रस्त, जनजीवन प्रभावित
अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने सौंपा सचिव को ज्ञापन


मंदिर हसौद: ओवरब्रिज बना संकट का कारण
जनता त्रस्त, प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन
सचिव ने दिए त्वरित सुधार के निर्देश
चौपाल न्यूज इन | रायपुर, छत्तीसगढ़ | मंदिर हसौदhttp://Chaupalnews.in
मंदिर हसौद नगर में ओवरब्रिज निर्माण आमजन के लिए राहत नहीं, बल्कि परेशानी और खतरे का कारण बनता जा रहा है। निर्माण के चलते लगातार हो रहे ट्रैफिक जाम, जल निकासी की समस्या, दुकानों तक पहुंच में बाधा, और जानलेवा ढलानों के कारण जनता की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है।


इन गंभीर समस्याओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोपाल चतुर्वेदी, पार्षदगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि —
- ब्रिज के पास बनी गलत ढलान से अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं,
- कुछ लोगों की जान तक जा चुकी है,
- स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दुपहिया चालकों के लिए यह इलाका एक मौत का जाल बन गया है।
स्थानीय व्यापारी, दुकानदार, राहगीर और आमजन भय, चिंता और परेशानी में जीवन जी रहे हैं।
ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने निर्देशित किया कि:
- दो दिवस के भीतर डायवर्सन रोड का निर्माण किया जाए,
- एक माह के भीतर ओवरब्रिज कार्य पूर्ण हो,
- निर्माण कार्य में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोपाल चतुर्वेदी ने सचिव के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा,

“यह निर्णय जनता की पीड़ा को समझने और समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमें पूरा विश्वास है कि जल्द ही क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।”
इस अवसर पर पार्षद हेमराज बंजारे, एकता अवधेश मिश्रा, बिंदु भूषण बघेल, आचार्य पंडित विनीत पाण्डेय, जितेंद्र चतुर्वेदी, लालदास मारकंडे और देवादास मनहरे उपस्थित रहे।

: चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़
🖋️ प्रधान सम्पादक: सुरेन्द्र यादव http://Chaupal new in