चौपाल न्यूज इन, रायपुर (छत्तीसगढ़)ग्राम सकरी (आरंग) के कबीर आश्रम में ग्राफिक डिजाइन पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन ग्रामीण युवाओं में डिजिटल कौशल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new inआरंग, समोदा, सकरी (26 मई 2025):
कबीर आश्रम सकरी (ग्राम कोरासी) में 26 मई को युवाओं के लिए एक दिवसीय ग्राफिक डिजाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को डिजिटल युग के साथ जोड़ते हुए उन्हें ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे आधुनिक और रोजगारपरक कौशल में प्रशिक्षित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सरपंच श्री पीतांबर साहू एवं विशेष अतिथि इलाहाबाद से पधारे श्री देवेंद्र साहेब जी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यशाला में तकनीकी मार्गदर्शन एमीआर्ट एकेडमी के संचालक श्री अमित साहू, श्री ओम साहू और जस्टथिंक मल्टीमीडिया के संचालक द्वारा दिया गया। उन्होंने Adobe Photoshop, Illustrator जैसे प्रसिद्ध ग्राफिक डिजाइन सॉफ्टवेयर के उपयोग, डिजाइन सिद्धांतों और रचनात्मक सोच पर गहराई से प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण के दौरान युवाओं ने प्रैक्टिकल सेशन्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लाइव डिजाइनिंग का अनुभव प्राप्त किया। बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा एवं युवतियों ने उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में उल्लेखनीय जीवंतता रही।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर पूर्व सरपंच श्री नारायण प्रसाद साहू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस प्रकार की कौशल विकास कार्यशालाओं के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इससे युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त होता है।

इस आयोजन की संकल्पना एवं रूपरेखा राहुल साहू, राजीव, विनोद एवं विनय द्वारा तैयार की गई थी। वहीं, आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी AISECT कंप्यूटर सेंटर के निदेशक श्री दिनेश साहू एवं VK फोटो स्टूडियो के श्री विजय धिवर ने बखूबी निभाई।

इस कार्यशाला के माध्यम से न केवल तकनीकी ज्ञान का विस्तार हुआ, बल्कि ग्रामीण युवाओं में आत्मविश्वास और नवाचार की भावना को भी बल मिला।

यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष नंदू साहू जी के द्वारा प्राप्त हुआ



सुरेन्द्र यादव
मुख्य संपादक, चौपाल न्यूज इन, रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *