
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
http://Chaupalnews.inरायपुर, छत्तीसगढ़ | चौपाल न्यूज़ इन
राजधानी रायपुर में मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट ली और दोपहर बाद तेज गरज और बिजली की चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस बारिश से जहां एक ओर तापमान में गिरावट आई, वहीं लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली।
मौसम विभाग ने पहले ही रायपुर समेत आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई थी। दोपहर करीब 3 बजे आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।
बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि किसानों के चेहरे पर बारिश की वजह से खुशी देखी गई, क्योंकि यह वर्षा खरीफ फसलों की बुवाई के लिए लाभदायक मानी जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भी ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है। लोगों को बाहर निकलते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है।