पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राज्यपाल Ramen Deka ने किया उरकुरा रेलवे स्टेशन का लोकार्पण, PM मोदी ने देशभर के 103 स्टेशनों का किया वर्चुअल उद्घाटन

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ रायपुर।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आज राजधानी रायपुर के नजदीक स्थित उरकुरा रेलवे स्टेशन का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। 9.40 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित इस स्टेशन का उद्घाटन पूर्व मंत्री व सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं राज्यपाल श्री Ramen Deka जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ उद्घाटन किया, जिनमें छत्तीसगढ़ के उरकुरा, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई और अंबिकापुर स्टेशन शामिल हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं, संस्कृति की झलक और सौंदर्य से भरपूर बनाना है। योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है, जहां डिजिटल डिस्प्ले, स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, जल सुविधा, और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

रेल विकास कार्यों में नया कीर्तिमान
राज्य में इस समय 35,916 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट्स प्रगति पर हैं, जो न केवल परिवहन को बेहतर बनाएंगे बल्कि औद्योगिक विकास को भी तीव्र गति देंगे। इसके लिए रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का विशेष आभार व्यक्त किया गया।

समारोह में मौजूद प्रमुख हस्तियां:
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें शामिल हैं:

  • मंत्री श्री केदार कश्यप
  • विधायक श्री सुनील सोनी, श्री पुरंदर मिश्रा
  • विधायक गुरु खुशवंत साहेब, श्री मोतीलाल साहू
  • नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौर
  • जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल, श्री विकास मरकाम, श्री संजय श्रीवास्तव, सुश्री मोना सेन
  • भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर
  • पूर्व महापौर अम्बिका यदु बिरगांव
  • रेलवे महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश, DRM श्री दयानंद और कई अन्य अधिकारीगण।

विकसित भारत की ओर एक और कदम
इस समारोह के माध्यम से छत्तीसगढ़ ने विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाया है। यह आयोजन दर्शाता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से आधुनिकीकरण और समावेशी विकास की ओर अग्रसर है।


चौपाल न्यूज इन, रायपुर
“आपके मुद्दों की आवाज़”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *