गरियाबंद में सर्व यादव समाज का हुआ संगठनात्मक विस्तार, नई जिम्मेदारियों के साथ पदाधिकारियों की घोषणा

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज़ इन | रायपुर, छत्तीसगढ़

Chaupalnews.in

फिंगेश्वर, गरियाबंद।
सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने गरियाबंद जिले में समाज का विस्तार करते हुए कई नई नियुक्तियाँ कीं।

🔹 सतीश यादव (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत फिंगेश्वर) को कार्यकारी जिला अध्यक्ष,
🔹 तेजेश यदु को युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष,
🔹 एवं गेन्दू यादव (मैनपुर) को भी कार्यकारी जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में यादव समाज की जनसंख्या 40% से अधिक है। समाज को संगठित और सक्रिय बनाए रखने के लिए यह नियुक्तियाँ महत्वपूर्ण हैं।

कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश यादव ने कहा कि समाज द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह गौरव की बात है और वे समाज के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

🔸 तेजेश यदु का उद्बोधन:

युवा प्रकोष्ठ के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष तेजेश यदु ने अपने उद्बोधन में कहा:

“युवाओं के बिना समाज की उन्नति संभव नहीं है। हमारा उद्देश्य केवल संगठन को मजबूती देना नहीं, बल्कि युवाओं को नेतृत्व के अवसर देकर समाज को रोजगार और सम्मान की मुख्यधारा से जोड़ना भी है। जिले की नगरपालिकाओं, पंचायतों और अन्य प्रतिनिधित्वकारी संस्थाओं में समाज के लोग चुने गए हैं। अब हम सभी मिलकर बैठेंगे और समाज के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएंगे, जिससे संगठनात्मक विकास के साथ-साथ युवाओं को स्वरोजगार, प्रशिक्षण और शिक्षा के अवसर मिल सकें।”

तेजेश यदु ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया।

इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य नागरिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं, जिनमें शामिल हैं —
रिखीराम यादव, महेश यादव, सुशील यादव, प्रहलाद यदु, जितेंद्र यादव, यशवंत यादव, कमलेश यदु, जयमल यादव, केनु राम यादव, पुरषोत्तम यादव, जगदीश यादव, शंकर यदु, राजेश यादव, छगन लाल यादव, देवनारायण यादव, विनोद यादव आदि।

🟢 नवाचार, नेतृत्व और संगठन की दिशा में यह कदम समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।

📌 रिपोर्ट: चौपाल न्यूज़ इन रायपुर छत्तीसगढ़


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *