

चौपाल न्यूजChaupalnews.in : साहू समाज का आभार – आरंग जनपद अध्यक्ष के रूप में टाकेश्वरी मुरली साहू का निर्विरोध चुनाव
आरंग, छत्तीसगढ़:
पिछले दिनों आरंग जनपद अध्यक्ष के चुनाव में टाकेश्वरी मुरली साहू को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। यह आरंग जनपद पंचायत के इतिहास में पहला अवसर है जब साहू समाज के किसी व्यक्ति को जनपद अध्यक्ष पद पर आसीन किया गया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर साहू समाज के लोग खुशी से झूम उठे हैं।
आरंग विधानसभा क्षेत्र और पूरे क्षेत्र में साहू समाज के बीच इस ऐतिहासिक जीत को लेकर हर्ष का माहौल है। तहसील साहू संघ आरंग युवा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी, खूबचंद साहू ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, श्याम नारंग तथा क्षेत्र के विधायक गुरु खुशवंत साहब का आभार व्यक्त किया।
खूबचंद साहू ने कहा, “छत्तीसगढ़ में साहू समाज को हमेशा भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने वाला समाज माना जाता है, और आज आरंग जनपद में भी हमें यह अवसर पहली बार मिला है, जो हम तक पहुंचाने में भाजपा और संगठन की अहम भूमिका है।”
उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले अन्य पार्टियों ने साहू समाज को इस प्रकार का अवसर नहीं दिया था, इसलिए भाजपा एवं संगठन का पुनः धन्यवाद किया गया।
साहू समाज के इस ऐतिहासिक चुनाव को लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और समाज के लोग अपने इस प्रतिनिधि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।