चौपाल न्यूज़ इन | रायपुर, छत्तीसगढ़

Blog
Spread the love

📍 स्थान – मंदिर हसौद | तिथि – 13 मई 2025, मंगलवार


🌿 13 मई को मंदिर हसौद में होगा विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला

आयुष विभाग द्वारा आयोजित मेले में सैकड़ों लोगों के जुटने की संभावना, पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों से होगा उपचार


मंदिर हसौद (रायपुर)।
जन स्वास्थ्य को समर्पित एक बड़ी पहल के अंतर्गत आयुष विभाग, रायपुर द्वारा आगामी मंगलवार, 13 मई 2025 को विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर, मंदिर हसौद में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।


🌟 गरिमामयी उपस्थिति में होगा आयोजन

इस स्वास्थ्य मेले में नगर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी:

  • मुख्य अतिथि:
    माननीय श्री गोपाल चतुर्वेदी जी
    अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद
  • अध्यक्षता:
    माननीय श्री ओमप्रकाश यादव जी
    उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद
  • विशेष अतिथि:
    श्रीमती पूजा पिल्ले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी
    एवं समस्त पार्षदगण, नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद

🏥 क्या मिलेगा इस स्वास्थ्य मेले में?

यह मेला आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, होम्योपैथी जैसी भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने हेतु आयोजित किया जा रहा है।

🔸 मुख्य आकर्षण:

  • निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श व जाँच
  • आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण
  • महिलाओं, वृद्धजनों व बच्चों के लिए विशेष परामर्श केंद्र
  • जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों पर समाधान
  • योग व आहार पर जानकारी

⚙️ आयोजन टीम

  • आयोजक:
    डॉ. श्रीमती नंदा साहू, जिला आयुर्वेद अधिकारी, रायपुर (छ.ग.)
  • प्रायोजक:
    संचालनालय आयुष, रायपुर (छ.ग.)
  • शिविर प्रभारी:
    डॉ. किशन लाल ठाकुर
    शासकीय आयुर्वेद औषधालय, गोढ़ी, जिला रायपुर
    📞 मो. 98279 45346

📣 जनता से अपील

आयुष विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 13 मई, मंगलवार को आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में भाग लें और स्वदेशी चिकित्सा पद्धतियों से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। यह मेला पूरी तरह से निःशुल्क है।


स्वस्थ जीवन की ओर आयुष का कदम – मंदिर हसौद तैयार है!


📌 विशेष संवाददाता रिपोर्ट
🖋️ – मनीष यदु, चौपाल न्यूज़, मंदिर हसौद (रायपुर, छ.ग.)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *