यातायात व्यवस्था सुधार, सड़क दुर्घटनाओं में कमी और अधूरे प्रोजेक्ट्स को समयबद्ध पूर्ण करने पर हुई व्यापक चर्चा सासंद बृजमोहन अग्रवाल जी

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज | रायपुरhttp://Chaupal new in
सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर अहम बैठक
रायपुर को सुरक्षित और स्मार्ट बनाने पर हुआ मंथन, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

रायपुर, 23 अप्रैल — राजधानी रायपुर में आज सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति और स्मार्ट सिटी लिमिटेड एडवाइजरी फोरम की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में रायपुर की यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा और अधूरी स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।

सांसद श्री अग्रवाल ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि रायपुरवासियों को एक ऐसा शहर मिले जो सुरक्षित भी हो, सुव्यवस्थित भी हो और स्मार्ट भी। इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।”

बैठक में यातायात जाम, सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी, अधूरे विकास कार्य और आने वाले स्मार्ट प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि योजनाओं को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए और नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए।

बैठक में ये गणमान्य रहे उपस्थित:

  • विधायक श्री राजेश मूणत
  • विधायक श्री सुनील सोनी
  • विधायक श्री पुरंदर मिश्रा
  • विधायक श्री मोतीलाल साहू
  • कमिश्नर श्री महादेव कावरे
  • कलेक्टर रायपुर
  • एसएसपी श्री लाल उमेद सिंह
  • नगर निगम कमिश्नर श्री विश्वदीप साहू
  • जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वरंजन
  • और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी

यह बैठक भारतीय जनता पार्टी (BJP) छत्तीसगढ़ की पहल पर आयोजित की गई, जिसका मकसद रायपुर को बेहतर, सुरक्षित और स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *