
जांजगीर: चौपाल न्यूज इनhttp://Chaupalnews.in
जांजगीर, 13 अप्रैल | चौपाल न्यूज़ छत्तीसगढ़
जिले की एक बड़ी औद्योगिक इकाई प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्लांट में काम के दौरान भीषण आग लगने से 12 मजदूर झुलस गए, जिनमें से 5 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्ट्री के एक सेक्शन में तकनीकी मरम्मत का कार्य चल रहा था, तभी अचानक तेज़ गर्मी और धातु रिसाव के कारण आग भड़क उठी। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। झुलसे हुए सभी मजदूरों को तत्काल जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को बिलासपुर रेफर किया गया है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी तुरंत फैक्ट्री पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ADM और श्रम विभाग की टीम ने फैक्ट्री में सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लिया। हादसे के कारणों को लेकर प्रारंभिक जांच जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस हादसे की वजह हो सकती है।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
चौपाल न्यूज़ इस मामले पर नजर बनाए हुए है, और आगे की हर बड़ी अपडेट आपको सबसे पहले यहीं मिलेगी।