उत्तर बस्तर कांकेर : सड़क दुर्घटना में मृत्यु एवं घायल होने के प्रकरण में आर्थिक सहायता स्वीकृत

Blog
Spread the love

http://Chaupal new inउत्तर बस्तर कांकेर, 08 अप्रैल 2025

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर श्री जी.डी. वाहिले द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 25-25 हजार रूपये और घायल व्यक्तियों के लिए 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर तहसील अंतर्गत ग्राम चौगेल निवासी कांति कावड़े की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके निकटतम आश्रित भगतराम कावड़े को 25 हजार रूपये, ग्राम पुजारीपारा कलंगपुरी निवासी सदाराम नेवरा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती बजईबाई को 25 हजार रूपये तथा ग्राम कुम्हारपारा सम्बलपुर निवासी चोकेश्वर प्रजापति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती ललिता प्रजापति को 25 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम कालागांव कच्चे निवासी गुनेश्वरी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित केसराम जैन को 25 हजार रूपए, ग्राम सरईपारा संबलपुर निवासी प्रियंका निषाद की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित दुर्जन निषाद को 25 हजार रूपए और जिला मोहला मानपुर के ग्राम दोरबा निवासी लोकेश तारम की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम आश्रित जयसिंह तारम को 25 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के प्रकरण में पखांजूर तहसील के ग्राम पीव्ही 26 मायापुर निवासी निरापद मंडल तथा श्रीमती स्वपना मंडल को 10-10 रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *