कनौजिया साहू समाज जन कल्याण समिति, रायपुर की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ Chaupalnews.inकनौजिया साहू समाज जन कल्याण समिति, रायपुर की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन

रायपुर, 09 फरवरी 2025:
कनौजिया साहू समाज जन कल्याण समिति, रायपुर की पंजीकरण संख्या 122202519826 के तहत आयोजित प्रथम आम सभा में समिति के पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध रूप से किया गया। सभा का आयोजन समिति के मुख्यालय में हुआ, जहां समाज के प्रमुख सदस्य और कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस अवसर पर निम्नलिखित पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन हुआ:

  1. अध्यक्ष – श्री जगदीश प्रसाद साहू जी
  2. उपाध्यक्ष – श्री राजेंद्र कुमार साहू जी
  3. सचिव – श्री अशीष साहू जी
  4. उपसचिव – श्री अक्षय कुमार साहू जी
  5. कोषाध्यक्ष – श्री शशिकांत साहू जी

आम सभा में सर्व सहमति से संगठन सचिव के रूप में श्री सूर्यकांत साहू जी और प्रचार सचिव के रूप में श्री जय प्रकाश साहू जी का चयन भी किया गया।

इसके अतिरिक्त, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निम्नलिखित व्यक्तियों का चयन हुआ:

  1. श्री अजय कुमार साहू जी
  2. श्री रविशंकर साहू जी
  3. श्री मणिशंकर साहू जी
  4. श्री प्रद्युम्न कुमार साहू जी
  5. श्री प्रशांत कुमार साहू जी
  6. श्री सत्यप्रकाश साव जी
  7. श्री देवेश कुमार साहू जी
  8. श्री सुरेश कुमार साहू जी
  9. श्री राजेश कुमार साहू जी
  10. श्री विवेक कुमार साहू जी
  11. श्री अरुण प्रकाश साहू जी

इस सभा का उद्देश्य समाज के हित में कार्यों की दिशा तय करना और समाज के विकास के लिए नए विचारों और योजनाओं को लागू करना है। समिति के सदस्य आगामी समय में सामाजिक कल्याण कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

समिति के सभी सदस्य और पदाधिकारी समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं और एकजुट होकर समाज के प्रत्येक वर्ग की मदद करने का कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *