गुरु अमरदास जयंती भव्य पुन्नी मेला आयोजन बाराडेरा धाम धनसुली

Blog
Spread the love

गुरु अमरदास जयंती बाराडेरा धाम धनसुली – भव्य पुन्नी मेला आयोजन

दिनांक: 07.01.2025, मंगलवार

गुरुघासीदास जन सेवा समिति, धनसुली बराडेरा धाम पं.क्रमांक 0729072550 द्वारा एक महत्वपूर्ण आम सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में सतनामियों का प्रमुख धार्मिक पर्व, गुरु अमरदास जी की जयंती, छेर छेरा पुनि मेला के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। यह भव्य मेला दिनांक 12, 13, और 14 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुरु खुशवंत साहेब, विधायक आरंग, उपस्थित होंगे।

कार्यक्रम विवरण:

12 जनवरी 2025: ध्वजारोहण एवं उद्घाटन कार्यक्रम
13 जनवरी 2025: मेला का आयोजन, जिसमें जैत खंबा में श्वेत द्वज चढ़ाया जाएगा और रात्रिकालीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
14 जनवरी 2025: रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम में सभी दर्शकों को सादर आमंत्रित किया जाता है।

बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग:

अध्यक्ष: श्री डेलू चेलक
कार्यकारणी अध्यक्ष गणेश चेलक
उपाध्यक्ष: श्री बरातू बघेल
प्रबंधक: श्री देवेंद्र जी
कोषाध्यक्ष: श्री शंकरलाल कोशले
संयुक्त सचिव: श्री गाथ बंजारे
महासचिव: श्री संतोष कोसरिया
इसके अतिरिक्त, श्री गमराराम चैलक, श्री अजीत बघेल, श्री गणेशराम बघेल, श्री डी-प्रकाश रात्रे, श्री तेजराम रात्रे, श्री आत्माराम मनहरे, श्री सावलदास डाहरिया, श्री समलिया सोनवानी, श्री संजय कोसले, श्री सुरेश घृतलहरे, श्री शिव बांधे, श्री संतोष, श्री रुपमारायण डहरिया, श्री दयाराम सहित अन्य समाज के लोग भी उपस्थित थे।

सामाजिक कार्यकर्ता उपसरपंच अनिल टंडन ने जानकारी देते हुए चौपाल न्यूज इन Chaupalnews.in

हम सभी मान्यवरों और दर्शकों को इस धार्मिक पर्व में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित करते हैं।

विनीत,
देलूराम चैलक
गुरुघासीदास जन सेवा समिति, धनसुली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *