छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय सतनामी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन

Blog
Spread the love

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय सतनामी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन

दिनांक: 05 जनवरी 2025, रविवार
समय: सुबह 10 बजे से
स्थान: मिडिल स्कूल मैदान, पलौद, नवा रायपुर (आरंग), छ.ग.

प्रिय स्वजातीय भाईयों/बहनों,

सतनामी समाज आरंग विधानसभा के द्वारा द्वितीय वर्ष इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम समाज के सदस्यों को एक मंच पर लाकर उनके जीवनसाथी को चुनने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा। इसके माध्यम से समय और खर्च की बचत के साथ-साथ परिजनों को भी विवाह योग्य योग्यताओं की तलाश में मदद मिलेगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरु खुशवंत साहेब जी (उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, विधायक आरंग विधानसभा क्षेत्र) उपस्थित रहेंगे। वहीं, अध्यक्षता श्री माखन कुरें जी (सदस्य जिला पंचायत रायपुर, अध्यक्ष गुरु घासीदास सेवा समिति पलौद) करेंगे। साथ ही विभिन्न विशिष्ट अतिथियों का भी सान्निध्य रहेगा।

पंजीयन हेतु नियव व शर्ते:

  • पंजीयन में भाग लेने के लिए युवक की उम्र 21 वर्ष और युवती की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है।
  • पंजीयन नि:शुल्क है, और प्रतिभागियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन करवाना आवश्यक होगा। बिना पंजीयन के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • प्रतिभागियों को अपनी दो रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो लानी अनिवार्य है।
  • पंजीयन क्रम के अनुसार ही प्रतिभागियों को मंच पर अपना परिचय देने का अवसर मिलेगा।

इस आयोजन का उद्देश्य हमारे समाज को एकजुट करना और विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए उपयुक्त जीवनसाथी की खोज को सरल बनाना है। आप सभी से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में भाग लें और इसे सफल बनायें।

पंजीयन हेतु संपर्क करें:

  • माखन कुरें: 9009110630
  • लालबहादुर चेलक: 9165340599
  • आशा पात्रे: 8718863747
  • प्रमोद कोशले: 6264997804
  • हीरासिंह बघेल: 9165910828
  • और अन्य संपर्क जानकारी ऊपर दी गई है।

हमारे समाज के इस महत्वपूर्ण आयोजन में आपकी उपस्थिति अपेक्षित है। आप सभी को सादर आमंत्रित करते हैं।

संगठन मंत्रियों और पदाधिकारियों की सूची तथा अन्य आवश्यक जानकारी ऊपर दी गई है।

चौपाल न्यूज इन के साथ संवाद किया और माननीय विकास टंडन जनपद प्रतिनिधि नया रायपुर आरंग ने जानकारी दी और कहा आशा है कि स्वजातीय भाईयों/बहनों

आप इस आयोजन में जरूर भाग लेंऔर इसे सार्थक बनाएं।

Chaupalnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *