शिक्षकों को मिला बौद्धिक, नैतिक व शारीरिक ज्ञान का प्रशिक्षण
शिक्षा और संस्कार से ही होता है गुणवान व्यक्तित्व का निर्माण
सरस्वती शिशु मंदिर गुल्लू में आयोजित हुआ 1 दिवसीय आवर्ती वर्ग
सात विद्यालयों के शिक्षकों ने लिया भाग, ज्ञान और संस्कार की दी गई प्रेरणा
सत्यार्थ प्रकाश साहू और सरपंच प्रतिनिधि चंद्रशेखर साहू ने किया मार्गदर्शन
📍 स्थान: सरस्वती शिशु मंदिर, ग्राम गुल्लू, आरंग
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ आरंग – ग्राम पंचायत गुल्लू स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 1 दिवसीय आवर्ती वर्ग का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती, मां सरस्वती और ओंकार प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में कुल 7 शिशु मंदिरों के आचार्य और आचार्य दीदी ने भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षकों को बौद्धिक, नैतिक और शारीरिक शिक्षा के माध्यम से आध्यात्मिक बोध कराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष सत्यार्थ प्रकाश साहू ने कहा –
“शिक्षा ही वह आधार है जो व्यक्तित्व को गुणवान और विद्यार्थी को संस्कारवान बनाता है। शिक्षा के बिना कोई भी समाज या व्यक्ति प्रगति नहीं कर सकता।”
ग्राम सरपंच प्रतिनिधि चंद्रशेखर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा –
“आप सभी बधाई के पात्र हैं, जो बच्चों के जीवन में अज्ञान के अंधकार को दूर कर ज्ञान के उजाले से उनका जीवन संस्कारित कर रहे हैं।”