JCI वामा केपिटल द्वारा सेवा व आनंद यात्रा
सत्य साईं हॉस्पिटल नया रायपुर में भक्ति और आशीर्वाद से स्मरणीय दिन

चितवन वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के लिए सेवा, भक्ति और आनंद से भरा एक यादगार दिवस”
चौपाल न्यूज इन | रायपुर, छत्तीसगढ़
🗓 दिनांक: 26 जुलाई 2025
🖊 संवाददाता: सुरेन्द्र यादव
🌸 “चितवन वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के लिए सेवा, भक्ति और आनंद से भरा एक यादगार दिवस”
रायपुर चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ रायपुर http://Chaupal new inआज JCI वामा केपिटल के सौजन्य से चितवन वृद्धाश्रम, रायपुर के बुजुर्गों के लिए एक विशेष सेवा एवं आनंद यात्रा का आयोजन किया गया, जो उनके जीवन में आध्यात्मिक संतुलन, आत्मीयता और उल्लास से भरे अविस्मरणीय पलों की सौगात लेकर आया।

🛕 श्री सत्य साईं मंदिर में हुई कार्यक्रम की शुभ शुरुआत
यात्रा की शुरुआत नया रायपुर स्थित श्री सत्य साईं मंदिर में दर्शन एवं प्रार्थना से हुई। श्रद्धा और भक्ति के इस वातावरण में बुजुर्गों ने गहरी आत्मिक शांति का अनुभव किया।
👶 बुजुर्गों ने दिए बच्चों को आशीर्वाद और सर्टिफिकेट
इसके पश्चात सभी बुजुर्ग श्री सत्य साईं हॉस्पिटल पहुँचे, जहाँ उपचार हेतु आए बच्चों को उन्होंने अपने आशीर्वाद के साथ विशेष सर्टिफिकेट प्रदान किए। यह भावुक क्षण पीढ़ियों के आत्मीय मिलन का साक्षी बना।

🌿 सेंध जलाशय गार्डन में प्राकृतिक सैर और मनोरंजन
कार्यक्रम का अगला पड़ाव था नया रायपुर का सेंध जलाशय गार्डन। हरियाली से घिरे इस रमणीय स्थल पर बुजुर्गों ने ताजगीभरी हवाओं के बीच सैर की, गीत-संगीत, हास्य-विनोद व खेलों में भाग लेकर सुखद समय बिताया।
🍲 स्व-निर्मित स्वल्पाहार के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
दिन का समापन आत्मीयता से परिपूर्ण स्व-निर्मित स्वल्पाहार के साथ हुआ, जिसे सभी बुजुर्गों ने प्रेमपूर्वक ग्रहण किया।
🙏 JCI वामा केपिटल को चितवन परिवार का आभार
चितवन वृद्धाश्रम परिवार ने JCI वामा केपिटल के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। यह पहल बुजुर्गों के जीवन में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और स्नेह का संचार करने वाली साबित हुई। इस अवसर वामा की संस्थापक लीना वाधेर, प्रभारी रूपाली दुबे, सचिव दिव्या जैन, रिंकी, प्रतिक्षा, रुपा ,संगीता, और काजल अग्रवाल उपस्तिथ होकर चितवन के बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
प्रशांत पांडेय, संचालक – चितवन वृद्धाश्रम
📱 +91-9200355333
📧 Chitvanvridhhashram@gmail.com
चितवन वृद्धाश्रम – सेवा ही धर्म है।
© चौपाल न्यूज इन | रायपुर
Do yo