सरपंच संजय टंडन ने किया शालाओं का निरीक्षण
स्मार्ट शिक्षा के लिए शासन से संसाधनों की मांग
शिक्षा व्यवस्था सुधार की ओर एक सशक्त पहल
ग्राम पंचायत दरबा के सरपंच संजय टंडन ने किया स्कूलों का निरीक्षण
स्मार्ट शिक्षा व्यवस्था के लिए शासन स्तर पर होंगे प्रयास
चौपाल न्यूज इन रायपुर, छत्तीसगढ़ | मंदिर हसौद/चंदखुरी/आरंग।http://Chaupalnews.in
ग्राम पंचायत दरबा के सरपंच श्री संजय टंडन ने गांव के शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था का सूक्ष्म अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सरपंच श्री टंडन ने छात्रों से सीधी बातचीत कर उनकी पढ़ाई, शिक्षक संवाद, एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शिक्षा को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा,

“शिक्षा मनुष्य के लिए वस्त्र के समान है, जो उसके व्यक्तित्व को ढकती नहीं बल्कि निखारती है।”
✅ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में संकल्प
सरपंच श्री टंडन ने स्पष्ट कहा कि अच्छी शिक्षा व्यवस्था के मार्ग में जो भी अड़चनें या संसाधन की कमी होगी, उसे दूर करने के लिए वे शासन से लेकर पंचायत स्तर तक ठोस प्रयास करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि:
- स्मार्ट क्लासरूम,
- विद्यालय भवनों का सौंदर्यीकरण,
- तकनीकी संसाधनों की व्यवस्था,
जैसे विषयों को लेकर विधायक श्री खुशवंत साहेब एवं कलेक्टर रायपुर को शीघ्र आवेदन प्रस्तुत कर शिक्षा को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।

👥 निरीक्षण के दौरान ये रहे उपस्थित
- प्राथमिक शाला दरबा से: प्रधान पाठक राम कुमार सिन्हा, शिक्षक सत्येंद्र शर्मा, श्रीमति वेदिका वाडेर, अमिया टोप्पो, बरखा टंडन
- पूर्व माध्यमिक शाला दरबा से: प्रधान पाठक खेमलाल वर्मा, शिक्षिका श्रीमति आरती चौबे, रीना कुंजाम, शिक्षक परसराम साहू, प्रमिला वर्मा आदि
🖊️ चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ के पोर्टल न्यूज हेतु विशेष प्रस्तुतिhttp://Chaupal new in