
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़http://Chaupal new in
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया तीन दिवसीय आम महोत्सव का भव्य शुभारंभ
दर्जनों प्रजातियों के आमों की खुशबू और स्वाद से महका आयोजन स्थल
रायपुर, छत्तीसगढ़ | चौपाल न्यूज इनhttp://Chaupalnews.in
राजधानी रायपुर में आज से तीन दिवसीय “आम महोत्सव 2025” का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया। इस विशेष महोत्सव में छत्तीसगढ़ और देशभर से लाए गए विभिन्न प्रजातियों के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें दशहरी, लंगड़ा, केसर, तोतापरी, चौसा, फजली, बंबइया जैसे दर्जनों किस्मों के आम शामिल हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आम किसानों और बागवानों की सराहना करते हुए कहा कि,

“आम छत्तीसगढ़ की खेती और स्वाद की पहचान है। इस महोत्सव के जरिए न सिर्फ आम की विविधता को सामने लाया गया है, बल्कि स्थानीय किसानों को सीधा मंच भी मिला है, जिससे उन्हें बाजार में नई संभावनाएं मिलेंगी।”
कार्यक्रम स्थल पर आमों से बनी विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन, आम चटनी, आम पना, अचार और प्रसंस्कृत उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है। महोत्सव में बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं, आम पर आधारित क्विज़, और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

महोत्सव की खास बातें:
🔸 देशभर से आईं आम की 50+ किस्में
🔸 किसानों और बागवानी विशेषज्ञों के लिए संवाद सत्र
🔸 आम से जुड़ी रचनात्मक प्रतियोगिताएं
🔸 जैविक और प्रसंस्कृत उत्पादों की बिक्री स्टॉल


इस अवसर पर कृषि मंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि, बागवानी विभाग के अधिकारी, और बड़ी संख्या में आम प्रेमी उपस्थित रहे। यह आयोजन आम के माध्यम से कृषि पर्यटन और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने की एक अनूठी पहल माना जा रहा है।
रिपोर्ट: चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़
📸

स्थान: रायपुर – आम महोत्सव परिसर कृषि विश्व विद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़