
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new inआरंग- भाजपा मंडल आरंग के मण्डलमंत्री अशोक यादव ने हमारे सुरक्षा बल के जवानों के शौर्य पराक्रम को प्रणाम कहते हुए यह बात कहीं की छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के सघन जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुए भीषण मुडभेड़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज सहित 27 नक्सली मारे गए,बसवराव पर 1 करोड़ रुपए का इनाम था और वह नक्सल आंदोलन का शीर्ष नेतृत्वकर्ता था। यह नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में ऐतिहासिक उपलब्धि है इससे जवानों के शौर्य से मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा होना निश्चित है।
केंद्रीय गृह अमित शाह और राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा लगातार बस्तर प्रवास कर सुरक्षा के जवानों का हौसला बुलंद कर सुनियोजित कार्य योजना बना रहे हैं।हमारे उपमुख्यमंत्री शर्मा जी का विगत कुछ दिनों से लगातार अबूझमाड़ के बस्तियों में दौरा किया था जिसका परिणाम यह भी हुआ कि माओवादियों की तथाकथित राजधानी कहे जाने वाले ग्राम कुतुल से आजादी के पहली बार बस सेवा का शुभारंभ भी हुआ।
“नियद नेल्ल नार योजना” अंतर्गत बस सेवा योजना संचालन से आवागमन सुगम,समय की बचत और रोजगार व शिक्षा की बढ़ी पहुंच।यह सेवा अबूझमाड़ के सुदूर अंचल में बसे कुतुल,पदमकोट,बैडमाकोटी, नेलांगुर, मोहंदी, कच्चापाल, कोडलियार,इरकभट्टी,कोहकामेटा आदि ग्रामों को जोड़ेंगी।इस सेवा से ग्रामों में एक नई उन्मूलन विकास की राह अब रफ्तार पकड़ेगी यह मुडभेड न केवल सुरक्षा बलों की रणनीतिक सफलता को दर्शाती हैं,बल्कि यह संकेत भी देती हैं कि अबूझमाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी नक्सली संगठन की पकड़ कमजोर पड़ रही है।इसके लिए पूरे प्रदेशवासियों को ओर से माननीय केंद्रीय गृह मंत्रालय सुरक्षा बल के जवानों के शौर्य को प्रणाम करते हैं ।