पार्षद अनुज मिश्रा की दो टूक – अब बर्दाश्त नहीं! जनता बोले – शराब दुकान हटाओ, जीवन बचाओ!

चौपाल न्यूज | रायपुर, छत्तीसगढ़ | ग्राउंड रिपोर्ट
🗓️ तिथि: (15/05/25)
Chaupalnews.inचौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ रायपुर ज़िला अंतर्गत मंदिर हसौद के नकटी रोड पर स्थित शराब दुकान इन दिनों जनता के लिए सिरदर्द ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक विनाश का केंद्र बन चुकी है। महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद अनुज मिश्रा ने खुलकर मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर एवं आबकारी विभाग से सीधी मांग की है – “रिहायशी इलाके से शराब दुकान हटाओ, वरना उग्र जन आंदोलन होगा!”

🔴 क्या है पूरा मामला?
➡️ नकटी रोड पर स्थित देशी शराब दुकान, अब अंग्रेजी शराब भी बेच रही है – वह भी बिना अनुमति के।
➡️ शराब खरीदने वाले लोग रहवासी मोहल्लों – श्रीराम नगर, जुन्नाडीह – तक जाकर खुलेआम गली-मोहल्लों में बैठकर शराब पी रहे हैं।
➡️ महिलाओं और बच्चों का सड़कों पर चलना मुश्किल – गालियाँ, छींटाकशी, और डर का माहौल।
🧨 अब तो चखना दुकानें भी बनी अड्डा!
पार्षद अनुज मिश्रा ने चौपाल न्यूज से खास बातचीत में बताया –
“शराब दुकान के आसपास अवैध रूप से चखना और ढेला दुकानें चल रही हैं, जो कानून के मुताबिक प्रतिबंधित हैं। मगर प्रशासन खामोश है! इन दुकानों में लोगों को बिठाकर शराब परोसी जा रही है। ये व्यापार नहीं, हमारे समाज को नशे की दलदल में धकेलने की साज़िश है।“
👨👩👧👦 परिवार बर्बाद हो रहे, बच्चे बिगड़ रहे!
📌 कई घरों में घरेलू झगड़े, मारपीट और तनाव बढ़ चुका है।
📌 स्कूल-कॉलेज के छात्र अब इन अड्डों की ओर खिंचते जा रहे हैं।
📌 समाज में शांति की जगह नशे का आतंक फैल रहा है।
📢 अनुज मिश्रा की 3 मांगें – “यह आखिरी चेतावनी है”
- नकटी रोड की शराब दुकान को तत्काल रिहायशी इलाके से बाहर किया जाए।
- शराब दुकान के 1 कि.मी. के दायरे में चल रही अवैध चखना दुकानों को सील किया जाए।
- पूरे क्षेत्र में अवैध शराब सेवन व बिक्री पर पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर सख्त अभियान चलाए।
💥 जनता का फूटा गुस्सा – “शराब हटाओ, चैन से जीने दो!”
वार्ड 12, 13 और 14 के लोग एकजुट हो चुके हैं।
एक महिला ने कहा –
“हर रोज़ शराबी गाली देते हैं, बच्चों को डराकर भागते हैं। अब बहुत हो गया!”
🔍 प्रशासन की चुप्पी पर सवाल – कब जागेगा सिस्टम?
शराब माफिया बेलगाम हैं, कानून की धज्जियाँ उड़ रही हैं, लेकिन सवाल यह है – कब जागेगा प्रशासन? क्या किसी बड़े हादसे के इंतजार में है सरकार?
📌 चौपाल न्यूज इस मुद्दे को आगे भी उठाता रहेगा। यह केवल शराब की दुकान नहीं, यह मंदिर हसौद की आत्मा को निगल रही आग है।
🖊️ रिपोर्टर – चौपाल न्यूज इन टीम
📍 मंदिर हसौद, रायपुर (छत्तीसगढ़)
चौपाल न्यूज इन – जहाँ खबर बनती है हथियार नशे के खिलाफ
(सच की आवाज़, नशे के विरुद्ध आवाज़) चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़