Chaupalnews.inचौपाल न्यूज इन | नया रायपुर, आरंग (छत्तीसगढ़)
🟣 चौपाल न्यूज इन का विशेष कार्यक्रम – समाधान शिविर रिपोर्ट। नया रायपुर छत्तीसगढ़
🔶 समाधान शिविर: जनता से सीधा संवाद, तुरंत समाधान
आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम राखी (नवा रायपुर) में आयोजित हुआ एक विशेष समाधान शिविर, जिसमें जनता की समस्याओं को मौके पर सुना गया और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया।
यह शिविर छत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याणकारी दृष्टिकोण को दर्शाता है, जहां पेयजल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को हर गांव तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया गया।
🔷 उद्घाटन भाषण में सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा:
“हर गांव तक विकास की रौशनी पहुंचाना भाजपा सरकार का लक्ष्य है। हम जनसेवा को परम धर्म मानते हैं और जनता के विश्वास से ‘विकसित छत्तीसगढ़’ का सपना साकार कर रहे हैं।“
🔹 प्रमुख जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
समाधान शिविर में अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थितियाँ:
श्री बृजमोहन अग्रवाल – सांसद एवं पूर्व मंत्री
गुरु श्री खुशवंत साहेब जी – विधायक, आरंग
श्री देवजी भाई पटेल – पूर्व विधायक
श्री नवीन अग्रवाल – अध्यक्ष, जिला पंचायत
श्री संदीप जैन – अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, आरंग
श्री ठेसवन बघेल – भाजपा मंडल अध्यक्ष, नया रायपुर
श्री श्याम नारंग – जिला ग्रामीण अध्यक्ष
श्री विश्वरंजन – सीईओ, जिला पंचायत
संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी
और बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक
“चौपाल न्यूज इन का उद्देश्य है कि हर ग्रामीण आवाज को मंच मिले, हर समस्या को समाधान मिले।“
इस समाधान शिविर ने जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित कर, विश्वास और भागीदारी को नई ऊंचाई दी है।