
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ चौपाल समर कैंप 2025 की तैयारियों पर भव्य बैठक सम्पन्नhttp://Chaupal new in
युवा चौपाल और बुजुर्गों की चौपाल द्वारा संयुक्त आयोजन
28 अप्रैल से फॉर्म भरना प्रारंभ — 1 मई से होंगी कक्षाएं
‘बुजुर्गों की चौपाल’ सामाजिक संस्था द्वारा ‘युवा चौपाल’ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले “चौपाल समर कैंप 2025” की तैयारियों को लेकर एक भव्य बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समर कैंप के लिए छात्रों के फॉर्म 28, 29 और 30 अप्रैल को भरे जाएंगे तथा 1 मई से नियमित कक्षाओं का शुभारंभ होगा।
समर कैंप में प्रमुख गतिविधियाँ रहेंगी:
बुटीक प्रशिक्षण कार्यशाला
ब्यूटी पार्लर कोर्स
डांस और म्यूजिक क्लासेस
पेंटिंग व क्राफ्ट सत्र
बैठक से पूर्व श्रद्धांजलि समारोह
बैठक प्रारंभ होने से पहले सभी सदस्यों ने पहलगांव आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। माहौल अत्यंत भावुक रहा।
कार्यक्रम प्रभारी: अर्चना शर्मा
समर कैंप प्रभारी: मंजू साहू, कविता तिवारी (बिन्नी)
टीम सहयोग:
दीक्षा पुष्पराज, शिखा नागजीरे, अंजली यादव, अर्चना शर्मा, निरूपा चौबे, सोनम बाघ, चंद्रप्रकाश सोनी, मिथलेश चौहान, शिफा अली, ईशर खान, अंजली नायक, लीना पिस्ता, नंदू (मेकअप आर्टिस्ट), दिव्यांशी शर्मा, स्वेता पांडेय, सलोनी टेकाम, पदमा शर्मा जी, सुरेंद्र यादव, लीला जी साहू।
आयोजन समिति:
बुजुर्गों की चौपाल सामाजिक युवा संस्था, चौपाल परिवार
संस्थापक अध्यक्ष: प्रशांत पांडे जी
प्रधान संपादक चौपाल न्यूज इन : सुरेन्द्र यादव*
चौपाल न्यूज़ इन की ओर से पूरे चौपाल परिवार को इस भव्य आयोजन के लिए ढेरों शुभकामनाएँ!
यह समर कैंप बच्चों और युवाओं में आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और रचनात्मकता का नया अध्याय जोड़ेगा।