चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ Chaupalnews.inमनरेगा में मजदूरी कर प्रचार प्रसार करने वाला सरपंच उम्मीदवार, महेंद्र कुमार साहू का जज्बा धरसीवां विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सारा गांव के सरपंच उम्मीदवार महेंद्र कुमार साहू ने अपनी मेहनत और समर्पण से राजनीति में कदम रखा है। वह इस समय मनरेगा में मजदूरी करके अपने प्रचार-प्रसार का काम कर रहे हैं, जो उनकी कड़ी मेहनत और गांव के प्रति सेवा भावना को दर्शाता है।महेंद्र कुमार साहू, एक शिक्षित युवा, का कहना है कि उनका उद्देश्य शिक्षा में सुधर ओर गांव के विकास में योगदान देना और बुजुर्गों के श्रावण कुमार की तरह गांव की सेवा करना है। वे राजनीति में इसीलिए आए हैं ताकि गांव वासियों को बेहतर सुविधा और विकास मिल सके



।महेंद्र का कहना है, “मेरे लिए राजनीति केवल एक रास्ता नहीं, बल्कि गांव के प्रति मेरी जिम्मेदारी है। मैं जनता के बीच में काम करता हूं और मेरी मेहनत को ही मेरी पहचान मानता हूं।”चौपाल न्यूज इन में महेंद्र कुमार साहू ने अपने जज्बे और मेहनत के दम पर चुनावी दौड़ में कड़ी प्रतिस्पर्धा देने का संकल्प लिया है। उनका उद्देश्य ग्राम पंचायत के विकास में सक्रिय भूमिका निभाना और हर गांव वासी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

