c
मंदिर हसौद में नगर निकाय चुनाव की जोरदार चर्चा चल रही है। दोनों प्रमुख दलों, भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) और कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष और पार्षद उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल कर दिए हैं। भाजपा ने अपने अध्यक्ष प्रत्याशी संदीप जोशी के साथ 20 वार्ड के पार्षद उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश देवांगन और विधायक गुरु खुशवंत साहेब उपस्थित रहे। पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। भाजपा की इस रैली में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भारी जनसैलाब देखने को मिला।


वहीं, कांग्रेस ने भी अपने अध्यक्ष प्रत्याशी गोपाल चतुर्वेदी के साथ 20 वार्ड पार्षद उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भी बड़ी संख्या देखी गई, जो पार्टी के साथ मजबूती से खड़े नजर आए।
यह चुनाव मंदिर हसौद नगर पालिका का पहला चुनाव है, और इस चुनाव में दोनों दलों के विजन और विकास योजनाओं को लेकर जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने-अपने दृष्टिकोण और घोषणाओं के साथ मैदान में हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव में जनता किस पार्टी को अपना समर्थन देती है और कौन सी पार्टी मंदिर हसौद नगर पालिका में अपनी सरकार बना पाती है।


इस चुनाव की गहमा-गहमी और दोनों पार्टियों के अभियान में जनता की भूमिका बेहद अहम होगी।Chaupalnews.in