

ब्रेकिंग न्यूज़: रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र 14 से कांग्रेस में चौंकाने वाली दावेदारी
रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से कांग्रेस पार्टी में एक चौंकाने वाली नाम सामने आ रहा है। वर्तमान सरपंच पोषण साहू, जो पेशे से कृषक हैं और शिक्षा के क्षेत्र में ग्रेजुएट, साथ ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कर चुके हैं, ने कांग्रेस से दावेदारी की है।
पोषण साहू जी का इस क्षेत्र में व्यापक प्रभाव है, खासकर साहू बाहुल्य क्षेत्र में। वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देते हैं और युवाओं में भी उनकी काफी लोकप्रियता है।

पोषण साहू ने कहा, “मैं कांग्रेस से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 के लिए दावेदारी कर रहा हूं। पार्टी और मेरे आदरणीय पूर्व मंत्री जी के आदेश का पालन करूंगा। मेरी निष्ठा हमेशा पार्टी और पूर्व मंत्री जी के प्रति रहेगी। पार्टी जो उम्मीदवार चुनेगी, उसके साथ मिलकर काम करूंगा। अगर मुझे जनसेवा का अवसर मिलता है, तो मैं पूरी निष्ठा से इसे निभाऊंगा।”