
छत्तीसगढ़ में उद्योगपतियों द्वारा 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने का प्रस्ताव किया गया है, जिससे राज्य में रोजगार के नए अवसरों का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में इस प्रस्ताव को लेकर चर्चा की। उन्होंने राज्य की नई औद्योगिक नीति (2024-30) के बारे में निवेशकों को जानकारी दी और बताया कि यह नीति उद्योगों को विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन पैकेज प्रदान करेगी। सीएम साय ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी रहेगी और निवेश के लिए छत्तीसगढ़ असीम संभावनाओं वाला राज्य है।Chaupalnews.in