रसनी चंद्राकार जी के गृह ग्राम में कबड्डी प्रतियोगिता

Blog
Spread the love

“रसनीकबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि, युवा दिलों के धड़कन, मा. वतन चंद्राकर जी (जनपद सदस्य) ने अपने गृह ग्राम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में Dear भाई प्रशांत चंद्राकर जी, राजेश चंद्राकर जी (श्री राम मोबाइल, आरंग), पारस चंद्राकर जी, सूर्या निर्मलकर जी, तरुण चंद्राकर जी, बलदाऊ यादव जी, लुकेश यादव जी, सूरज यादव जी, डोमार सिंह चंद्राकर जी, दिनेश साहू जी, घनश्याम साहू जी, नरेंद्र चंद्राकर जी, अनिल चंद्राकर जी, सीताराम साहू जी, मोरज चंद्राकर जी, होरी चंद्राकर जी, मोहितराम चंद्राकर जी, अभय राम चंद्राकर जी, गोलू चंद्राकर जी, सहित गांव के पंचगण, महिलाएं और आम जन भी उपस्थित रहे। वतन भैया ने सभी का दिल से आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *