श्रवण कुमार के प्रेरणा से चौपाल परिवार द्वारा बुजुर्गो को मंदिर दर्शन भ्रमण कार्य क्रम अनिता अग्रवाल जी के नेतृत्व में यह दर्शन कार्यक्रम संपन्न होगा।
जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं 🙏🏻
आप सभी कृपया समय पर पहुंच कर, इस पुन्य का लाभ जरूर लें। यह “चौपाल परिवार” द्वारा चितवन वृद्धाश्रम के बुजुर्गो को दूसरा मंदिर दर्शन कार्यक्रम है। जो प्रति माह इसी तरह शहर के सुप्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा।
इस माह “चितवन वृद्धाश्रम” के बुजुर्गो को बुढेश्वर मंदिर दर्शन कराने ले जा रहे हैं।

दिनांक – 15 दिसंबर 2024 (रविवार)
समय – शाम 4:00 बजे
स्थान – बुढेश्वर मंदिर बुढा गार्डन के सामने
मीडिया 🎙प्रभारी सुरेन्द्र यादव
बुजुर्गो की चौपाल समाजसेवी युवा संस्था