
– श्रद्धा और उत्साह से भरा प्रथम दिवस 🙏
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ – http://Chaupal new in
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सेवा समिति, कृष्ण चौक बजरंग चौक द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ प्रथम दिवस से ही श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में हुआ। समाज के सभी वर्गों की सहभागिता ने आयोजन को और भी भव्य और ऐतिहासिक बना दिया।
भगवान श्रीकृष्ण की अद्भुत लीलाओं और उपदेशों से प्रेरणा लेते हुए आयोजन में यह संदेश दिया गया कि – हमें अपने जीवन में धर्म, सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलते हुए समाज और राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए।
कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर अपनी उपस्थिति से इस आयोजन की शोभा बढ़ाई और समिति के इस सफल प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।

📅 18 अगस्त को होने वाले विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
इस अवसर पर सुश्री गरिमा एवं स्वर्णा दिवाकर की प्रस्तुति “अंजोर लोक संस्कृति” के माध्यम से दर्शकों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा से रूबरू कराएगी।



पूरे नगर में उत्सुकता और हर्ष का माहौल है, सभी श्रद्धालु कृष्ण भक्ति में डूबने के लिए तैयार हैं।