छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने किया “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण – सामाजिक प्रतिनिधियों की कार्यशाला संपन्न

Blog
Spread the love
This image has an empty alt attribute; its file name is IMG-20250817-WA0049-1024x862.jpg

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़

– सामाजिक प्रतिनिधियों की कार्यशाला संपन्न

चौपाल न्यूज इन, रायपुर (छत्तीसगढ़)
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की ओर से आयोजित सामाजिक प्रतिनिधियों की कार्यशाला आज नगर के शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, नरदहा के प्रांगण में संपन्न हुई। इस कार्यशाला के अंतर्गत समाज ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत करते हुए वृक्षारोपण किया।

🌱 वृक्षारोपण के माध्यम से मातृशक्ति को नमन

कार्यशाला का शुभारंभ वृक्षारोपण के साथ हुआ। समाज ने संकल्प लिया कि आने वाले पूरे वर्ष विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्यप ने कहा कि –
“पेड़ लगाना एक स्थायी स्मृति है, जो आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देगा और एक हरित व समृद्ध भविष्य की नींव रखेगा।”

वहीं प्रांतीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा ने कहा –
“माताओं के सम्मान में पेड़ लगाना न सिर्फ मातृशक्ति को प्राथमिकता देने का प्रतीक है बल्कि समाज को पर्यावरण के प्रति सजग और संवेदनशील बनाने का प्रयास भी है। वसुंधरा को बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से सुरक्षित रखने के लिए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करना ही सबसे बड़ा उपाय है।”

📖 सामाजिक प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण

कार्यशाला में समाज के विधान, आचार संहिता एवं अभिलेखों के संरक्षण से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

👥 गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर समाज के केंद्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से –

  • खोडस राम कश्यप (केंद्रीय अध्यक्ष)
  • मोती लाल वर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
  • श्रीमती मीना वर्मा, आर.सी. वर्मा (उपाध्यक्ष)
  • यशवंत सिंह वर्मा (महामंत्री)
  • जागेश्वर बघेल (कोषाध्यक्ष)
  • जीवराखन वर्मा (मंत्री)
  • महेंद्र कश्यप (अंकेक्षक)
  • संतोष आडिल (सचिव)
  • मोहित वर्मा (कार्यालय सचिव)
  • रामचंद्र वर्मा (कार्यालय प्रभारी)
  • सरिता बघेल (केंद्रीय महिला अध्यक्ष)
  • चंद्रकांत वर्मा (युवा अध्यक्ष)
  • जगेश्वर वर्मा (राज प्रधान, रायपुर)
    सहित विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता दी।

🌍 समाज का संदेश

कार्यक्रम के माध्यम से समाज ने यह संदेश दिया कि –
“माँ के सम्मान में लगाया गया एक पेड़ न केवल धरती को हरा-भरा करेगा बल्कि मानवता और पर्यावरण की रक्षा का प्रेरक प्रतीक भी बनेगा।”


✍️ रिपोर्ट : चौपाल न्यूज इन, रायपुर (छत्तीसगढ़)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *