राज्य के समस्त कार्यालयों में पसरा सन्नाटा, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर रायपुर इंडोर स्टेडियम में गूंजा कर्मचारियों का आक्रोश

चौपाल न्यूज इन रायपुर, छत्तीसगढ़http://Chaupal new in
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का कलम बंद–काम बंद आंदोलन सफल
राज्य के समस्त कार्यालयों में पसरा सन्नाटा, रायपुर इंडोर स्टेडियम में गूंजा कर्मचारियों का आक्रोश
आरंग/रायपुर।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर शुक्रवार को आयोजित कलम बंद–काम बंद आंदोलन बेहद सफल रहा। आंदोलन के दूसरे चरण में राज्यभर के कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा और वातावरण में सन्नाटा पसरा रहा।
विकासखंड आरंग के सभी कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की जिला इकाई के निर्देशानुसार एक दिवसीय अवकाश लेकर संयोजक माणिक लाल मिश्रा के नेतृत्व में रायपुर पहुँचे और इंडोर स्टेडियम मैदान में आयोजित विशाल धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए।
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
फेडरेशन प्रवक्ता ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि आंदोलन का मूल कारण कर्मचारियों की 11 सूत्रीय लंबित मांगें हैं, जिनमें प्रमुख रूप से –
- केंद्र के समान दिनांक से महंगाई भत्ता प्रदान करना,
- पूर्व के लंबित महंगाई भत्ते की एरियर्स राशि जी.पी.एफ. खाते में समायोजित करना,
- सेवाकाल में चार स्तरीय समयमान वेतनमान देना,
- लंबित 2% महंगाई भत्ता केंद्र के समान दिनांक से लागू करना शामिल है।

वर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व “मोदी की गारंटी” के तहत जारी घोषणा पत्र में किए गए वादों पर अब तक कोई ठोस पहल न होना कर्मचारियों के बीच असंतोष का कारण बना है।
पहले चरण से लेकर आज तक
- 16 जुलाई को पहले चरण में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा था।
- एक माह बीत जाने के बावजूद शासन-प्रशासन ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया।
- इसके बाद कर्मचारियों ने दूसरे चरण में रायपुर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित कर अपनी आवाज बुलंद की।
संयोजक माणिक लाल मिश्रा का चेतावनी भरा बयान
फेडरेशन संयोजक माणिक लाल मिश्रा ने कहा –
“यदि शासन-प्रशासन अब भी हमारी नैतिक और जायज मांगों को अनसुना करता है तो प्रांतीय इकाई अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसे कठोर निर्णय लेने पर मजबूर होगी। इसकी पूरी जवाबदेही शासन की होगी।”
धरना-प्रदर्शन में भारी उपस्थिति
आज के आंदोलन में आरंग ब्लॉक से विभिन्न संगठन एवं पदाधिकारियों ने भागीदारी निभाई –

- रामकुमार सिन्हा – अध्यक्ष, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ
- भूखन चंद्राकर – तहसील अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ
- विजय चंद्राकर – विकासखंड अध्यक्ष
- प्रफुल्ल मांझी – सचिव
- डी.के. राहंगडाले, टेपेन्द्र बैस, नितिन मिश्रा, एन.के. गिलहरे, राजकुमार नारंग, विनोद कुमार चंद्राकर
- बद्रीप्रसाद टंडन, राहुल जोशी, धनेश कुमार बघेल
- लक्ष्मण प्रसाद पनका, संतोष देवांगन, एस.के. उपरडे, अर्जुन राम कन्नौजे, जी.आर. मिरी, प्रह्लाद शर्मा, पीताम्बर दास मानिकपुरी, वेदप्रकाश पटेल, उत्तम दास जोगी
इनके साथ ही सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित होकर एकजुटता प्रदर्शित की।
✍️ ओंकार प्रसाद वर्मा (प्रवक्ता)
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, विकासखंड इकाई आरंग