श्री विघ्नहर्ता परिवार, आरंग का संकल्प
तृतीय दिवस पर हुआ रक्तदान शिविर
नन्हे बच्चों के जीवन बचाने की पहल

चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़, आरंगhttp://Chaupalnews.in
सेवा में समर्पित गणेशोत्सव : तृतीय दिवस पर रक्तदान शिविर
आरंग।
श्री विघ्नहर्ता परिवार, आरंग द्वारा आयोजित सेवा में समर्पित गणेशोत्सव के तृतीय दिवस पर समाजसेवा की मिसाल प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु गणेश भक्तों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

इस रक्तदान का विशेष उद्देश्य नन्हे बच्चों के दिल के ऑपरेशन हेतु सहयोग करना रहा। एकत्रित रक्त सत्य साई अस्पताल, नया रायपुर को समर्पित किया गया, जहाँ देशभर से दूर-दराज़ से आए मासूम बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

श्री विघ्नहर्ता परिवार आरंग ने सेवा कार्य को गणेशोत्सव की सच्ची भक्ति बताया और कहा कि “विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा तभी सफल है जब समाज और मानवता की सेवा हो।”
कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
📌 #sevaforganpati #ganapati #ganpati_bappa_morya #instadaily #ganpatifestival #Bappamajhahttp://Chaupal new in